प्रेम सिंह - श्रुती राव की भोजपुरी फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' का फर्स्ट लुक आउट
प्रेम सिंह - श्रुती राव की भोजपुरी फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' का फर्स्ट लुक आउट
--------------------------------------------------
हिमांशी फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' का फर्स्ट लुक आउट हो चूका है ! फर्स्ट लुक आउट होने के बाद फिल्म का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। फैंस को उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें एक दिल छू लेने वाली स्टोरी नज़र आ रही है। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जो दर्शकों को रोमांस का नया अंदाज देगी। फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' के पोस्टर पर अभिनेता प्रेम सिंह के हाथ में छड़ी और आँख में चस्मा हीरोइन श्रुती राव के हाथ पकड़कर अंधे के किरदार में बहुत खूबसूरत पोस्टर लग रहा है ! इस फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' का पोस्ट - प्रोडक्शन का काम मुंबई के प्राइम 7 स्टूडियो में जोर – शोर से चल रहा है। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के खूबसूरत जगहों में की गई है। फिल्म 'प्यार पहली बार हुआ ' में अभिनेता प्रेम सिंह और श्रुती राव की जोड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म अभिनेता प्रेम सिंह ने बताया की