फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार

फ़िल्म 'तुम जो मिल गए हो' से एक बार फिर साथ नज़र आएंगे प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार

-------------------------------------------------------------------



फ़िल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार एक बार फिर से साथ आने वाले हैं। दोनों की नई आने वाली फिल्म का नाम 'तुम जो मिल गए हो' है और इस फ़िल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। इसकी जानकारी फ़िल्म के निर्माता दीपक भोजपुरिया ने दी। उन्होंने बताया कि यह एक रोमांटिक और पारिवारिक फ़िल्म होगी। इसके लिए फ़िल्म के हीरो प्रिंस सिंह राजपूत और निर्देशक अजय कुमार को हमने साइन किया है। 


आपको बता दें कि फ़िल्म का निर्माण डीएलजी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है और इसके निर्देशक अजय कुमार हैं, जो एक सुलझे हुए फ़िल्म निर्देशक  हैं। वे फ़िलहाल इस फ़िल्म के गाने और पटकथा पर काम कर रहे हैं। उन्हें फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वे इस फ़िल्म पर काफी मेहनत कर रहे हैं। अजय की खास बात ये है कि वे अपने काम को पूरी तन्मयता के साथ करते हैं और उनके काम मे परफेक्शन दिखता है। 

 इस फ़िल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं, जो कई सफल फिल्में लिख चुके हैं। फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.



Click For The Full Video

Click For The Full Video
This Dr Foam Sofa is kids friendly too!